सिकन्दरपुर(बलिया)स्थानीय कोतवाली थानान्तर्गत हड़सर गांव निवासी युवक के वायरल आपत्तिजनक वीडियो से सनातन धर्मावलम्बियों में आक्रोश की लहर दौड़ गई है। उक्त गांव निवासी गोलू राम पुत्र सुदामा राम का एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें वह प्रभु श्रीराम और सनातन धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी करता नजर आ रहा है। वीडियो के वायरल होते ही पूरे क्षेत्र में आक्रोश की लहर दौड़ गई। हिंदू संगठनों और आम जनमानस ने इसे धार्मिक भावनाओं पर सीधा प्रहार बताते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बताया जाता है कि गोलू राम ने यह वीडियो अपने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। कुछ ही देर में वीडियो विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपों और फेसबुक पर वायरल हो गया। वीडियो में प्रयुक्त शब्दों को लेकर लोग खासे नाराज हैं। हड़सर, बसारिकपुर, सिकंदरपुर और आसपास के गांवों में इस वीडियो को लेकर चर्चा तेज हो गई है। वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिन्दू युवा वाहिनी समेत अन्य संगठनों के कार्यकर्ता सक्रिय हो गए। शुक्रवार दोपहर दर्जनों कार्यकर्ता थाना सिकंदरपुर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग करते हुए पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि ऐसी टिप्पणी समाज में वैमनस्य फैलाने का काम करती है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। कई लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि वीडियो को सोशल मीडिया से तुरंत हटाया जाए, ताकि माहौल और न बिगड़े।
मामले को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क हो गया है। थाना प्रभारी मूलचंद चौरसिया ने बताया कि वीडियो की जांच कराई जा रही है और आरोपी की पहचान की पुष्टि हो चुकी है। भाजपा कार्यकर्ताओं की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
इसी क्रम में ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के प्रदेश महासचिव राजेश मिश्रा ने उक्त गोलू राम के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग किया है।
रिपोर्ट - जितेन्द्र राय

0 Comments