सिकन्दरपुर(बलिया)तहसील क्षेत्र सिकन्दरपुर अन्तर्गत खेजुरी में स्थित ग्रीन लॉन्स पब्लिक स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का भव्य आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के चारों हाउस के कैप्टन, हेड बॉय एवं हेड गर्ल द्वारा आकर्षक फ्लैग मार्च के साथ हुआ। फ्लैग मार्च के पश्चात विद्यालय की व्यवस्थापिका महोदया एवं निदेशक महोदय, जो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे थे, को सम्मानपूर्वक मंच पर लाया गया।
कार्यक्रम के संचालक श्री अंगद यादव ने अत्यंत आदरपूर्वक मुख्य अतिथि को मां शारदा के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करने तथा दीप प्रज्वलन हेतु आमंत्रित किया। इसके पश्चात अतिथि महोदय/महोदया एवं प्राचार्य महोदय ने मां भारती के चित्र पर सप्रेम श्रद्धांजलि अर्पित की।
चारों हाउस के कैप्टनों ने अपने-अपने हाउस के छात्रों के साथ पूरे मैदान में भव्य मार्च-पास्ट प्रस्तुत करते हुए मुख्य अतिथियों को सलामी दी, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा। तत्पश्चात माननीय मैडम एवं सर ने फीता काटकर खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया तथा नन्हे-मुन्ने प्रतिभागियों से मिलकर उन्हें प्रोत्साहित किया।
आज की प्रतियोगिताएँ — 50 मीटर दौड़, सैक रेस, स्किपिंग रेस, 200 मीटर दौड़ आयोजित की गईं, जिनमें विशेष रूप से सैक रेस ने अपनी मनोरंजक शैली से खूब तालियाँ बटोरी।
वार्षिक दिवस के प्रथम चरण की खेल गतिविधियाँ अत्यंत शानदार, सराहनीय और आकर्षक रहीं।
इस वार्षिक क्रीड़ा उत्सव को यादगार बनाने में विद्यालय के वी.पी. सर, सच्चिदानन्द सर, सुशील जी, शुद्धांशु जी, परवेज़ सर, अरविंद सर, अनन्या मैम, अमृता शाही मैम तथा सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।
रिपोर्ट - जितेन्द्र राय



0 Comments