सिकन्दरपुर(बलिया)सिकन्दरपुर क्षेत्र में चक्रवात मांथा का प्रकोप अभी जारी रहेगा या थमेगा,वर्तमान में क्षेत्रीय किसानों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है।इस सम्बंध में कुछ किसान जहां चक्रवात के अभी जारी रहने की आशंका जता रहे हैं।वहीं अधिकांश का कहना है कि तूफान का प्रकोप अब धीमा पड़ने लगा है जिससे उम्मीद है कि वह अब एक दो दिन में खत्म हो जाएगा।
वैसे इस तूफान ने किसानों के चेहरे पर मायूसी ला दी है।कल गुरुवार की रात में तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश का पानी खेतों में भरने के साथ ही क्षेत्र के विभिन्न गांवों में किसानों के धान की तैयार फसल को काफी क्षति पहुंचाई है।प्रायः हर गांव में काफी मात्रा में तैयार धान के पौधे खेतों में पसर गए हैं जिनके खराब हो जाने की आशंका से सम्बंधित किसान चिंतित है।अकेले क्षेत्र के सन्दवापुर गांव के एक दर्जन से ज्यादा किसानों की फसल रात की हवा व बारिश के चलते पसरी है।जिन किसानों की फसल पसरी है उनमें पत्रकार जितेंद राय,पारसनाथ राय,अजय राय,जनार्दन राय,दीनानाथ राय,जयप्रकाश राय,लालबाबू यादव,कृष्णचंद राय,मनिन्दर राय,मंजय राय आदि हैं।तैयार फसल के गिर जाने से मिसन काफी मायूस हैं और उम्मीद लगाए बैठे है कि शासन से कुछ न कुछ मुआवजा जरूर मिलेगा।
पता चला है क्ष्रेत्र के बनहरा ,भाँटी,सीवान कला,रुद्रवार ,पंदह,बालूपुर आदि गांवों के किसानों की भी फसल खेतों में पसर गई है जिससे किसान काफी परेशान हैं।
रिपोर्ट - जितेन्द्र राय


0 Comments