Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मुठभेड़ में शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सिकन्दरपुर पुलिस ने पाई सफलता -चोर के पैर में लगी गोली -बाइक तमंचा कारतूस व खोखा बरामद

 

सिकन्दरपुर(बलिया)सिकन्दरपुर पुलिस को गुरुवार को उस समय बड़ी सफलता मिली जब चेकिंग के दौरान खरीद क्षेत्र में हुए एक मुठभेड़ में एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया।बाद में पकड़े गए चोर के खिलाफ सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने पकड़े गए चोर शमीम कुरैशी पुत्र सादिक कुरैसी निवासी ग्राम भरतपुर थाना सुखपुरा को चालान न्यायालय कर दिया।

जानकारी के अनुसार सिकन्दरपुर थाने की पुलिस टीम ने गुरुवार की भोर में शेखपुर कांटा से खरीद नदी घाट की तरफ जाने वाले मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रूकने का पुलिस टीम ने इशारा किया किन्तु युवक ने बाइक नहीं रोकी और भागने का प्रयास करने लगा।उसी प्रयास में वह बाइक सहित सड़क किनारे गिर गया।इस दौरान पुलिस टीम उसे पकड़ने हेतु घेरने लगी।तब अपने को घिरता देख युवक ने पुलिस पर फायर कर दिया। त्वरित जवाबी कार्रवाई में पुलिस चलाई गई गोली की गोली उसके दाहिने पैर में लगी और जमीन पर गिरते ही टीम ने उसे कब्जे में ले लिया।तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा एवं एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस पुलिस को मिले।।इस दौरान पुलिस द्वारा पूछताछ में शमीम ने स्वीकार किया कि वह अपने साथियों के साथ 22/23 अगस्त 2025 तथा 6/7 अक्टूबर 2025 की रात करमौता HP गैस एजेंसी से कुल 24 गैस सिलिंडर चोरी कर चुका है। 

बाद में पुलिस टीम अभियुक्त के बरामद बिना नम्बर की स्प्लेंडर बाइक,तमंचा,जिंदा कारतूस व खोखा ले कर थाने आई। जहां से पकड़े गए घायल चोर शमीम कोपुलिस ने इलाज हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। 

इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर चोर पकड़ा गया है उसके खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।


रिपोर्ट - जितेन्द्र राय 

Post a Comment

0 Comments