एडिशनल एसपी अनिल कुमार झा ने बताया कि सिकंदरपुर के लोग मुझे 24 साल पहले से जानते हैं। मेरा अनुभव है कि सिकन्दरपुर के लोग शांतिप्रिय और सहयोगी नेचर के हैं।चेतावनी दिया कि यदि अराजक तत्व यदि शांति व्यवस्था में किसी प्रकार का बाधा डालेंगे तो उनसे सख्ती से निपटा जाएगा। सद्भावपूर्ण वातावरण में दोनों पर्व मनाने पर बल दिया।
उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर गौरव कुमार शर्मा ने कहा कि मैं तो अभी नया आया हूं लेकिन देखने में लगता है कि दोनों धर्म के लोगों आपस में मिलकर अच्छे से त्योहार मनाएंगे किसी प्रकार का कोई दिक्कत होता है तो तत्काल पुलिस को खबर करें उसका त्वरित समाधान किया जाएगा।
बैठक में तहसीलदार अरुण कुमार सिंह,नायक तहसीलदार सी पी यादव,थाना प्रभारी विकास चंद्र पाण्डेय,चौकी इंचार्ज ज्ञान प्रकाश तिवारी,क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर नरेश मलिक सहित चेयरमैन प्रतिनिधि सिकन्दरपुर संजय जायसवाल,समाजसेवी गनेश प्रसाद सोनी,भीष्म यादव,डॉ उमेश चन्द ,प्रयाग चौहान,बबलू मास्टर,फैजी अंसारी,इमाम अख्तर,राकेश सिंह,जितेश कुमार वर्मा,खुर्शीद आलम,हाजी अंसारी, राजकुमार जायसवाल,साधु यादव,कारी फिरोज,संजय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट - जितेन्द्र राय
0 Comments