Hot Posts

6/recent/ticker-posts

होली व ईद के मद्देनजर पीस कमेटी सिकन्दरपुर की बैठक सम्पन्न -सद्भावपूर्ण वातावरण में दोनों त्यौहार मनाने का सभी ने लिया निर्णय

 

सिकन्दरपुर(बलिया)होली एवं ईद के त्यौहार के मद्देनजर पीस कमेटी सिकन्दरपुर की एक बैठक सोमवार को स्थानीय पुलिस चौकी  के प्रांगण में हुई।इस में दोनों पर्वों के अवसर पर उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा कर आपसी सहयोग से शान्तिपूर्ण वातावरण में उन्हें मनाने का निर्णय लिया गया।


बैठक को सम्बोधित करते हुए एडीएम अनिल कुमार ने कहा कि सिकन्दरपुर गंगा जमुनी तहजीब का शुरू से ही एक बेहतर मिसाल रहा है। यहां का रिकार्ड है कि यहां के हिंदू और मुस्लिम दोनो आपस में मिलकर सद्भावपूर्ण वातावरण में सभी  त्यौहार मनाते है।इन पर्वों पर भी पूर्व से चली आ रही गंगा जमनी तहजीब को बरक़रार रखने की दोनों समुदायों से अपील की। 

एडिशनल एसपी अनिल कुमार झा ने बताया कि सिकंदरपुर के लोग मुझे 24 साल पहले से  जानते हैं। मेरा अनुभव है कि सिकन्दरपुर के लोग शांतिप्रिय और सहयोगी नेचर के हैं।चेतावनी दिया कि यदि अराजक तत्व यदि शांति व्यवस्था में किसी प्रकार का बाधा डालेंगे तो उनसे सख्ती से निपटा जाएगा। सद्भावपूर्ण वातावरण में दोनों पर्व मनाने पर बल दिया।

उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर गौरव कुमार शर्मा ने कहा कि मैं तो अभी नया आया हूं लेकिन देखने में लगता है कि दोनों धर्म के लोगों आपस में मिलकर अच्छे से त्योहार मनाएंगे किसी प्रकार का कोई दिक्कत होता है तो तत्काल पुलिस को खबर करें उसका त्वरित समाधान किया जाएगा।

बैठक में तहसीलदार अरुण कुमार सिंह,नायक तहसीलदार सी पी यादव,थाना प्रभारी विकास चंद्र पाण्डेय,चौकी इंचार्ज ज्ञान प्रकाश तिवारी,क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर नरेश मलिक सहित चेयरमैन प्रतिनिधि सिकन्दरपुर संजय जायसवाल,समाजसेवी गनेश प्रसाद सोनी,भीष्म यादव,डॉ उमेश चन्द ,प्रयाग चौहान,बबलू मास्टर,फैजी अंसारी,इमाम अख्तर,राकेश सिंह,जितेश कुमार वर्मा,खुर्शीद आलम,हाजी अंसारी, राजकुमार जायसवाल,साधु यादव,कारी फिरोज,संजय आदि मौजूद रहे।



रिपोर्ट - जितेन्द्र राय 

Post a Comment

0 Comments