सिकंदरपुर(बलिया)कस्बा के नहर मार्ग पर गंगोत्री इंटर कालेज के समीप नवनिर्मित डॉक्टर काम्प्लेक्स में डॉक्टर सुल्तान आज़मी डॉ मोहम्मद ओसामा पैथोलॉजी एवं मेडिकल स्टोर का उद्घाटन रविवार को मुख्य अतिथि विधायक सिकंदरपुर जियाउद्दीन रिजवी एवं विशिष्ट अतिथि डा.एल बी कुशवाहा व शेख अलीमुद्दीन ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।
उद्घाटन समारोह को अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि इस काम्प्लेक्स में मरीज़ो को सभी तरह के बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
डॉ शेख अबुजर ने बताया कि इसे विभिन्न आत्यधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है।बताया कि यहां जनरल बाल रोग विशेषज्ञ डॉ डी के यादव प्रत्येक सोमवार को,जनरल फिजिशियन डॉ ओसामा प्रति दिन, एमडी मेडिसिन डॉ आरपी सिंह प्रत्येक बुधवार को, नेत्र विशेषज्ञ डॉ शेख अबुजर प्रत्येक दिन,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुल्तान अहमद प्रत्येक सोमवार को उपलब्ध रहेंगे।
इस दौरान भीष्म यादव,डॉ उमेश चन्द,चन्द्रमा यादव,मनोज यादव, खुर्शीद आलम,जितेश कुमार वर्मा, शाकिब अली, डॉ नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, मनिन्दर गुप्ता, डॉ प्रतीक सिह,अमित कुमार सिंह, शेषमणि शर्मा, फैसल, मेराज अहमद, डॉ सनाउल्लाह,आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट - जितेंद्र राय










0 Comments