Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नगरा मार्ग पर स्थित मिश्र चक मोड़ पर असन्तुलित हो कर बाइक से गिर कर बृद्ध की हुई मौत -बृद्ध को बचाने के प्रयास में बोलेरो गिरी खाई में


 सिकन्दरपुर (बलिया)नगरा मार्ग पर मिश्र चक मोड़ के समीप शनिवार को सुबह असन्तुलित बाइक से सड़क पर गिरने से 70 वर्षीय बृद्ध की मौत हो गई।सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।साथ ही बोले को भी खाई से निकलवा कर कब्जे में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार पकड़ी थाना क्षेत्र के ग्रामपंचायत टड़वा अन्तर्गत बभनौली गांव निवासी इन्द्रदेव राजभर (70)शनिवार को सुबह बाइक द्वारा  गांव से कहीं जा रहे थे।बाइक उनका नाती धीरज राजभर(14)चला रहा था।वे जैसे ही मिश्र चक मोड़ के समीप पहुंचे कि बाइक अचानक असन्तुलित हो गई जिससे उस पर पीछे बैठे इन्द्र देव सड़क पर पीठ के बल गिर गए।जिससे सर के पिछले हिस्से में गम्भीर चोट आने से वह घायल हो गए।उसी दौरान उड़ाका दल की टीम को ले कर पीछे से आ रही एक बोलेरो सड़क पर गिरे इन्द्र देव को देख गाड़ी को रोकने हेतु जैसे ही ब्रेक लिया कि वह भी असन्तुलित हो कर सड़क किनारे खाई में चली गई।किन्तु यह संयोग ही रह की उस में बैठे शिक्षा विभाग अधिकारियों व कर्मचारियों बाल बाल बच गए।दुर्घटना के बाद मौके पर इकट्ठा लोगों ने इन्द्र देव को इलाज हेतु तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां जांचोपरांत डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।



रिपोर्ट / जितेंद्र राय 

Post a Comment

0 Comments