सिकन्दरपुर(बलिया) नगर के मोहल्ला डोमनपुरा में स्थित ठाकुर जी मन्दिर प्रांगण में आयोजित 9 दिवसीय लक्ष्मी नारायण यज्ञ का शुभारंभ मंगलवार को कलश यात्रा निकालने के साथ हुआ।जिस में सैकड़ों की तादाद में धर्मपरायण महिला व पुरुषों ने भाग लिया।भ्रमण के दौरान यात्रा में शामिल मातृ शक्तियां व पुरुष अपने सरों पर कलश लिए तरह तरह के धार्मिक और जय श्रीराम के नारे लगाते चल रहे थे।
अयोध्या में नवनिर्मित भगवान श्रीराम मन्दिर 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को ले कर इस यज्ञ का आयोजन किया गया हैं।
वाराणसी से पधारे यज्ञाचार्य दयाशंकर शास्त्री जी के नेतृत्व में यज्ञ स्थल से प्रस्थान कर कलश यात्रा नगरपंचायत के मुख्य मार्गों पर भ्रमण के बाद पुनः कार्यक्रम स्थल पहुंचा जहां यज्ञाचार्य दयाशंकर शास्त्री के नेतृत्व में ब्राह्मणों की टोली ने वैदिक रीति से मंत्रोच्चारण के बीच सभी कलश वीडियों पर स्थापित कराए गए। कलश यात्रा का नगर में जगह-जगह लोगों ने की पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
इस आयोजन से गदगद समाजसेवी गनेश प्रसाद सोनी ने कहा कि हम सब सौभाग्य के साक्षी बन रहे हैं, कि भगवान श्री राम का मंदिर हमारे सामने बन रहा है।हमारी कई पीढ़ियां इसमें बलिदान हो गई और उनके प्रताप से आज मंदिर अपना भव्य रूप ले रहा है। हम सभी इसके साक्षी बने और 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में पांच-पांच दीपक घी के जलाए तथा आसपास के लोगों को भी जागरूक करें।साथ ही मठ मंदिरों पर भी सुंदरकांड हनुमान चालीसा का आयोजन कर इसको सफल बनाएं। कार्यक्रम की शुरुआत संत लोकेश आनंद महाराज ने विधिवत रूप से की।
कलश यात्रा में प्रमुख रूप से नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय जायसवाल, महेंद्र तिवारी, डॉ आशुतोष गुप्ता, साधु शर्मा, सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।
रिपोर्ट / जितेंद्र राय





0 Comments