Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गड़बोडा गड़ही के अस्तित्व रक्षा हेतु कल मंगलवार को समाजसेवी गनेश सोनी के नेतृत्व में सौंपा जाएगा एसडीएम को ज्ञापन

 

सिकन्दरपुर(बलिया)नगर के ऐतिहासिक गड़बोड़ा गड़ही के अस्तित्व को भू माफियाओं से बचाने के लिए कल 3 सितम्बर को समाजसेवी गनेश प्रसाद सोनी के नेतृत्व में नगरवासी एसडीएम सिकन्दरपुर को सौपेंगे ज्ञापन।

यह जानकारी नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के पूर्व  प्रत्याशी समाजसेवी गनेश प्रसाद सोनी ने दी है।

जल्पा न्यूज से टेलीफोनिक वार्ता के दौरान श्री सोनी ने कहा कि नगर के मध्य भाग मोहल्ला मिल्की में स्थित जल संरक्षण व निकासी का उत्तम साधन ऐतिहासिक गड़ही गड़बोड़ा में भूमाफिया अवैध कब्जा कर रहे हैं।जिससे आगे चल कर नगर में जल जमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है साथ ही अवैध कब्जा से इसके अस्तित्व पर ग्रहण लगेगा।

इसी निमित्त गड़ही गड़बोड़ा के अस्तित्व को बचाने के लिए स्थानीय लोगों को लेकर एसडीएम सिकन्दरपुर को कल ज्ञापन सौंपा जाएगा।उन्होंने ने नगरवासियों से अधिकाधिक संख्या में तहसील पहुंच कर ज्ञापन सौंपने में भागीदार बनने की अपील किया है।


रिपोर्ट - जितेंद्र राय

Post a Comment

0 Comments