सिकंदरपुर, बलिया। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लिटिल फ्लावर एकेडमी, सिकंदरपुर में हर्षोल्लास के साथ भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रातः विद्यालय के प्रबंधक डॉ. पंकज राय ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और स्वतंत्रता संग्राम में शहीदों के बलिदान को नमन किया। उन्होंने छात्रों को देशभक्ति, अनुशासन और एकता का संदेश देते हुए राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का संकल्प दिलाया। ध्वजारोहण के उपरांत छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, कविताएं और नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। पूरे विद्यालय प्रांगण में ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के गगनभेदी नारे गूंजते रहे। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, अभिभावक तथा स्थानीय गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। अंत में मिठाई वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
0 Comments