Hot Posts

6/recent/ticker-posts

समाजसेवी योगेश्वर सिंह ने 20 अप्रैल को अपने आवास पर बुलाई कार्यकर्ताओं की बैठक

 

सिकंदरपुर(बलिया)सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी योगेश्वर सिंह ने 20 अप्रैल, शनिवार को अपराह्न 12 बजे से अपने आवास कुसौरा में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलायी है। यह बैठक लोकसभा चुनाव को लेकर होगी। इसमें योगेश्वर सिंह क्या निर्णय लेंगे? यह तय होगा। बताते चले कि योगेश्वर सिंह ने कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है। इसी क्रम में पांचों विधानसभा से जुड़े कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं शुभचिंतकों की बैठक आहूत की गई है। सूत्र यह बता रहे है कि योगेश्वर सिंह के सामने कार्यकर्ता अपनी बात रखेंगे। इसको लेकर योगेश्वर सिंह क्या निर्णय लेंगे? यह 20 अप्रैल को पता चल सकेगा। वैसे, क्षेत्र में योगेश्वर सिंह के नाम की चर्चा जोर-शोर से चल रही है। इधर उनके प्रतिनिधि ने कार्यकर्ताओं से बैठक में शामिल होने की अपील की है।


रिपोर्ट जितेंद्र राय

Post a Comment

0 Comments