Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव ने पंदह ब्लाक के टंडवा में लर्निंग लैब आंगनवाड़ी केन्द्र का किया उद्घाटन


 सिकन्दरपुर(बलिया)विकासखण्ड  पंदह अन्तर्गत ग्राम टंडवा में लर्निग लैब आंगनवाड़ी केंद्र का उद्घाटन मंगलवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक संजय यादव ने एक समारोह में फीता काट कर  किया। जनपद के हर ब्लॉक में संचालित एक-एक आंगनबाड़ी केंद्र को सरकार की ओर से लर्निंग लैब के रूप में विकसित किए जाने का निर्णय लिया गया है ऐसे में ब्लॉक पंदह के ग्राम टंडवा को चुना गया है।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि बीजेपी जिलाध्यक्ष ने शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विन्दुवार चर्चा कर उनसे लाभ लेने की नागरिकों को सलाह दिया।

शासन की योजना अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र मानकों के आधार पर कार्य हुआ है।

अपने सम्बोधन में सीडीपीओ जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि लर्निंग लाइफ के तहत आंगनवाड़ी भवन का उच्चाधिकरण करना,जिसमें कई सुविधाएं मौजूद रहेंगी। इनमें सुरक्षित स्वच्छ पेयजल,ओवरहेड टैंक के साथ नल जल की व्यवस्था,क्रियाशील बाल मैट्रिक शौचालय, आंगनवाड़ी भवन का  राइलीकरण, दिव्यांग मैट्रिक शौचालय, विद्युत संयोजन फर्नीचर आदि की व्यवस्था है ।बताया कि रंगा पुताई के साथ चित्रकारी जिसमें तीन-चार साल के बच्चों को रंगों के माध्यम से अंक ज्ञान एवं शब्द ज्ञान देना भी शामिल है।

कार्यक्रम में पंदह ब्लॉक के बीडीओ  दीपक कुमार सिंह, एडीओ प्रदीप कुमार शर्मा, सचिव चंद्रशेखर राकेश गुप्ता नन्हे, आईटी सेल सोनू गुप्ता, ग्राम प्रधान श्री प्रकाश आदि के साथ ही काफी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।


रिपोर्ट / जितेंद्र राय


Post a Comment

0 Comments