सिकन्दरपुर(बलिया)पूजा पण्डालों में स्थापित की गईं प्रतिमाओं का सोमवार को कठौड़ा स्थित कृत्रिम तालाब में विसर्जन के साथ ही नगर तथा क्षेत्र में दुर्गा पूजनोत्सव शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो गया।इस से सभी ने राहत की सांस ली है।
विसर्जन के पूर्व स्थानीय बस स्टेशन चौराहा पर आयोजित एक कार्यक्रम में रावण के पुतले को नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय जायसवाल के उपस्थिति में दहन किया गया।
नगर तथा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आकर्षक ढंग से सजा कर पूजा पण्डालों में माँ दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गई थीं।जहां सप्तमी से ही श्रद्धालुओं द्वारा माँ का दर्शन व पूजन किया जाता रहा।
आज सोमवार को अपरान्ह पुलिस की पर्याप्त मौजूदगी के बीच नगर की सभी प्रतिमाओं का जल्पा चौक से संयुक्त जुलूस निकाला गया जो परम्परागत मार्गों पर भ्रमण के बाद क्षेत्र के सरयू नदी के किनारे कुतुबगंज घाट पर पहुंचा।जहां सभी प्रतिमाओं को प्रशासन द्वारा निर्मित कराये गए कृत्रिम तालाब में विसर्जित किया गया।
इस दौरान जुलूस में जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया था जहा सैकड़ों की संख्या में भण्डारे में पहुचकर श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया व भण्डारे की व्यवस्था करने के लिए कमेटी के प्रयासों की सराहना किया।
जुलूस एवं पुतला दहन कार्यक्रम में,नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि संजय जायसवाल,प्रयाग चौहान,समाजसेवी गणेश प्रसाद सोनी,डॉ उमेश चन्द,डॉ आशुतोष गुप्ता,विजय जायसवाल,जयराम पाण्डेय,राकेश सिंह,राकेश यादव,सपा नेता भीष्म यादव,बैजनाथ पाण्डेय,रमेश गुप्त,रविन्द्र पाण्डेय,भोलू पाण्डेय,प्रमोद गुप्त,जितेश वर्मा,नजरुल बारी उर्फ बल्लू मास्टर,अवधेश सोनी,कौशल श्रीवास्तव,,बिहारी पाण्डेय,लालबचन शर्मा,लालबचन प्रजापति,अशोक जायसवाल ,दद्दन पाण्डेय,राजकुमार जायसवाल,बजरंगी चौहान,जितेंद्र सोनी,राकेश गुप्ता नन्हे,राजेश सोनी,संजय राजभर वीरेन्द राजभर आईटी सेल सोनू गुप्ता,आदि शामिल रहे।
-जुलूस के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर आशीष कुमार मिश्रा,थाना प्रभारी विकास चन्द पाण्डेय,पकड़ी एसओ राजेन्द्र प्रसाद सिह,चौकी प्रभारी अजय पाल ,एलआईयू आदित्य पूरी,भी शुरू से अन्त तक हमराहियों संग जुलूस के साथ लगे रहे।
नगर में जुलूस के शांति वातावरण में सम्पन्न हो जाने पर नगरवासियों ने राहत की सांस ली है।लोग एक स्वर से चौकी प्रभारी के अथक प्रयास की सराहना कर रहे हैं कि जुलूस के शांतिपूर्ण ढंग से नगर भ्रमण और बाहर निकलवाने में उनका प्रयास सफल रहा।
रिपोर्ट - जितेंद्र राय
0 Comments