सिकन्दरपुर(बलिया)स्थानीय कस्बा के मोहल्ला डोमनपुरा (पांडेय टोला )में बुधवार को 16 वर्षीय किशोर का शव घर के अंदर फंदे से लटका हुआ मिलने से मोहल्ले में सनसनी फैल गई।सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला डोमनपुरा में बुधवार की दोपहर को मोहल्ला निवासी सुजीत कुमार उर्फ मोटू (16)पुत्र स्व.त्रिभुवन उर्फ गाटर मृत अवस्था मे अपने घर के अंदर लगे टीन शेड के बांस के फंदे से लटकता हुआ पाया गया घटना का पता तब चला जब पड़ोस के बच्चे(रिश्ते में चचेरी भांजी) उसके मकान के अंदर गई और उससे बात करने की कोशिश की जब सुजीत की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो बच्चों नें बाहर आकर शोर मचाना शुरू कर दिया बच्चों के शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और अन्दर पहुंच शव को देख आपस में तरह तरह की चर्चा करने लगे।इस दौरान भीड़ में से किसी ने युवक के शव को फंदे से उतार कर नीचे चारपाई पर लिटा दिया साथ ही भीड़ में से किसी ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी।
सूचना पा कर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी सिकंदरपुर रविंद्र कुमार पटेल ने घटना के बारे में थाना प्रभारी को दी सूचना सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी दिनेश पाठक व क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंच गए जांच में पुलिस को पता चला की मृतक परिवार का इकलौता पुत्र था। उस के पिता और चाचा दोनों भाई राजस्थान में रहकर कहीं नौकरी करते थे।मृतक सुजीत मंगलवार को ही अपने घर आया था और सुबह उस का शव मिला।
रिपोर्ट- जितेंद्र राय
0 Comments